India Vs England 5th Test: Ishant Sharma's Bouncer Hits Keaton Jennings's Helmet | वनइंडिया हिंदी

2018-09-07 45

Ishant Sharma is known for his Pace and Bounce. Once again Ishant sharma's dangerous bouncer could have injured English Opener Keaton Jennings. Ishant delivered a short ball. It didn't bounce as much as Jennings expected, he took his eyes off the ball and ducked into it, off the side grill and past square leg. #INDvsENG, #IshantSharma, #Keatonjennings

ओवल की पिच उछाल के लिए जानी जाती है. शुरूआती तीन दिन ओवल में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है. इसका एक स्पष्ट उदाहरण पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन देखने को मिला. जी हाँ, पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज कीटन जेनिंग्स मैच के दौरान घायल हो सकते थे. दरअसल, पारी के दसवें ओवर की पांचवीं गेंद पर इशांत शर्मा ने एक शोर्ट बॉल फेंका. जेनिंग्स को लगा इशांत की ये गेंद बाउंस करेगी. ऐसे में जेनिंग्स बॉल को डिफेंड करना छोड़, गेंद से बचने के लिए नीचे की तरफ झुक गये.